दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: CM योगी आदित्यनाथ करेंगे पुलिस आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन - सुरक्षा और कानून व्यवस्था

पुलिस आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन करने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं.और मुख्यमंत्री इस कमिश्नर सिस्टम को कई सौगातें देंगे. जिससे कानून व्यवस्था बेहतर से और बेहतर बन जाएगी.

Today, Chief Minister Yogi Adityanath will inaugurate the office of Gautam Budh Nagar Police Commissioner
पुलिस आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन

By

Published : Mar 1, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: आज गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन करने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. वहीं पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री इस कमिश्नर सिस्टम को कई सौगातें देंगे. जिससे कानून व्यवस्था बेहतर से और बेहतर बन जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री के पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था चप्पे-चप्पे पर सघन रूप से लगाई गई.

मुख्यमंत्री इस कमिश्नर सिस्टम को कई सौगातें देंगे

जिले को मिलेगी सौगात

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी के कमिश्नर आलोक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, वहीं हेल्थ ऐप और हाई स्पीड पेट्रोलिंग मोटरसाइकिल की सौगात भी जिले को देंगे. इसके साथ ही कई अन्य सौगात कमिश्नरी गौतम बुद्ध नगर को मुख्यमंत्री के द्वारा दी जाएगी. जिससे बेहतर से और बेहतर सुरक्षा और कानून व्यवस्था होगी.

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

आपको बता दें कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा के सेक्टर 108 में पुलिस आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, साथ ही जिले को कई बड़ी सौगात भी देंगे.

कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि सभी जगहों पर पुलिस तैनात की गई है, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है और कहीं से कोई कमी नहीं रखी गई है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details