दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा : सीएम योगी ने जिम्स अस्पताल का किया निरीक्षण - सीएम योगी आदित्यनाथ का ग्रेटर नोएडा दौरा

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल (GIMS Hospital Noida) पहुंचे और निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने मरीजों से बातचीत की और हालात का जायजा लिया.

up cm adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jan 19, 2022, 4:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सड़क के रास्ते दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा भी मौजूद रहे. अस्पताल के निदेशक और डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को कोरोना से संबंधित जानकारियां दी. साथ ही अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में भी बताया. सीएम योगी ने अस्पताल में मरीजों से बातचीत की.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में GIMS ने बेहतरीन रिजल्ट दिया है. प्रदेश सरकार की निगरानी में समितियां गांव-गांव की स्क्रीनिंग कर रही हैं. GIMS में ऑक्सीजन के 300 बेड्स, 200 वेंटीलेटर हैं. GIMS हेल्थ विभाग के लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. पूर्व सीएम गौतमबुद्धनगर नहीं आते थे. इसलिए मेरा यहां आना ज्यादा महत्वपूर्ण है.

नोएडा में सीएम योगी आदित्यनाथ

योगी ने कहा कि सकेंड वेव में न केवल दुनिया और देश बल्कि यूपी में ऑक्सीजन की समस्या देखने को मिली. एयरफोर्स के जहाजों का उपयोग किया गया. एक साल में देश मे 157 करोड़ वैक्सीन डोज लगी है. भारत सरकार ने ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन चलवाई. यूपी में 551 ऑक्सीजन प्लांट लग. 11 प्लांट गौतमबुद्ध नगर में सुचारू रूप से चालू है. यूपी में 23 करोड़ 75 लाख वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. 15 से अधिक उम्र के बच्चों को 62 लाख डोज उपलब्ध कराई गई है. 15 से 17 वर्ष के आयु के लोगों को एक लाख 16 हजार डोज लगी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में एक व्यक्ति-एक पेड़ की नीति लागू करने की मांग खारिज

योगी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में वैक्सीन ड्राइव बहुत अच्छा रहा. तीसरे वेव में ओमीक्रोन आया. उससे एक फीसदी से कम लोग हॉस्पिटल में मौजूद हैं. 0.5% लोग हॉस्पिटल में एडमिट हैं. निगरानी समितियों ने बेहतरीन काम किया है. गौतमबुद्ध नगर में कुल 200 लोग हॉस्पिटल में एडमिट. वैक्सीन की कोई कमी नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details