दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार देर शाम को ही ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे. यहां सोमवार को उन्होंने एक्सपो मार्ट का जायजा लिया और पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने यहां वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम ने इंट्रीग्रेटेड सिक्युरिटी एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का निरीक्षण किया.

noida news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Sep 12, 2022, 7:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा ग्रेटर नोएडा के दो दिवसीय दौरे पर है. सोमवार सुबह से सीएम पीएम के कार्यक्रम में व्यस्त रहे, जैसे ही वर्ल्ड डेयरी समिट का पीएम ने उद्धघाटन कर अपना संबोधन समाप्त कर दिल्ली वापस लौट गए. इसके बाद सीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. नोएडा सेक्टर 94 स्थित इंट्रीग्रेटेड सिक्युरिटी एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ISTMS) का निरीक्षण किया. यह देश के सबसे बड़े कमांड एवं कंट्रोल सेंटरों में से एक है. इसको बनाने में करोड़ों की लागत आई है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नोएडा में सोमवार को दूसरा दिन था. दअरसल सीएम योगी ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम का निरीक्षण करने और अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उसी क्रम में नोएडा सेक्टर 94 स्थित बनकर तैयार हुए ISTMS (इंट्रीग्रेटेड सिक्योरिटी एवं ट्रफिक मैनेजमेंट सिस्टम) का सीएम योगी ने निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ये भी पढ़ें :World Dairy Summit का PM मोदी ने किया उद्घाटन, 48 साल बाद भारत को मिली इसकी मेजबानी

ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा के 84 स्थानों पर 1065 कैमरे स्थापित किए हैं. उन सभी कैमरे को कंट्रोल करने के साथ कोई भी यातायात नियम का उलंघन करता है, तो उसका चालान करने के लिए ये कंट्रोल रूम कमांड सेंटर स्थापित किया गया है. जिसमें करीब 64.49 करोड़ की लागत आई है. इस कमांड कंट्रोल रूम सेंटर में 50 से ज्यादा ट्रफिक पुलिसकर्मियों और टेक्निकल टीम काम कर रही है. जो आपातकालीन सेवाओं के रेस्पॉन्स टाइम में कमी. साथ ही वारदात पर भी विशेष नजर रखी जाती है.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेरी समिट का होगा आयोजन, पीएम मोदी सहित अन्य देशों के डेलीगेट होंगे शामिल

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया गया है. कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. गेट से लेकर कंट्रोल रूम के अंदर बिना आई कार्ड या पास के किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details