नई दिल्ली/नोएडा : यूपी के नोएडा में फिल्म सिटी बनने का रास्ता साफ हो गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना प्राधिकरण के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. ये फिल्म सिटी 1000 एकड़ में बनेगी. यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे सेक्टर-21 फिल्म सिटी को बसाया जाएगा. साथ ही जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना प्राधिकरण के एक्सप्रेस-वे पर फिल्म सिटी बनने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है.
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेक्टर-21 के पास 1000 एकड़ जमीन फिल्म सिटी के लिए चिन्हित की है. उन्होंने कहा कि यह जमीन ब्रजभूमि के पास है और यह भूमि सही मायने में भारत को परिभाषित करती है.