नोएडा: 110 RWA के साथ 6 फरवरी से स्वच्छता महाअभियान
फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन 6 फरवरी से स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर रहा है. इसमें आरडब्ल्यूए के तकरीबन 110 सेक्टर के पदाधिकारी इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
नोएडा: 110 RWA के साथ 6 फरवरी से स्वछता महाअभियान
नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा सेक्टर 29 मीडिया क्लब में फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रेस वार्ता की. फोनरवा 6 फरवरी से स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर रही है. आरडब्ल्यूए के तकरीबन 110 सेक्टर के पदाधिकारी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. पुनर्वास के अध्यक्ष का कहना है कि नोएडा को नंबर वन स्वच्छता रैंकिंग दिलानी है, जिसके लिए सभी आरडब्लूए एकजुट होकर स्वच्छता मिशन का हिस्सा बनेंगे.
स्वच्छता महाअभियान की शुरुआत
फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया आरडब्लूए के 110 सेक्टर के पदाधिकारी और सेक्टर वासी स्वच्छता मिशन का हिस्सा बनेंगे. स्वच्छता महाअभियान कमीशन लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना और साथ ही नोएडा को स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान दिलाना है. 6 फरवरी से फेडरेशन ऑफ नोएडा वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले महाअभियान की शुरुआत की जाएगी.
110 सेक्टरों के साथ शुरू होगा कार्यकम
फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव के.के जैन ने बताया कि आरडब्ल्यूए समय-समय पर स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित करती रही, लेकिन 6 फरवरी से महाअभियान में RWA के 110 सेक्टर जुड़ेंगे और स्वछता महाअभियान का हिस्सा बनेंगे. आरडब्लूए के अध्यक्षों के साथ ही सेक्टरवासी भी महाअभियान का का हिस्सा बनेंगे और नोएडा का परचम देश मे लहरायेंगे.