नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मी नालों की सफाई से निकली सिल्ट को उठाने के बाद सड़कों की सफाई करते नजर आए. प्राधिकरण की सीईओ ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है.
सफाई का काम एक जून से शुरू हुआ
नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मी नालों की सफाई से निकली सिल्ट को उठाने के बाद सड़कों की सफाई करते नजर आए. प्राधिकरण की सीईओ ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है.
सफाई का काम एक जून से शुरू हुआ
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नालों की सफाई से निकली सिल्ट को उठवाने के बाद सड़कों की सफाई करते जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मी. नोएडा के मुख्य नालों की सफाई का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. नालों से निकली गंदगी सूखने के बाद उसे वैज्ञानिक ढंग से निस्तारित किया जाता है.
बता दें कि प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने नालों की सफाई जल्द शुरू कराने के लिए करीब दो महीने पहले से ही संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए थे. इसके बाद बीच-बीच में बैठक कर काम शुरू करने की समीक्षा भी की. इसी का नतीजा है कि शहर में नालों की सफाई का काम एक जून से शुरू हो चुका है.