दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: PPE किट ना मिलने की शिकायत पर CMS बोलीं, बकवास बंद करो

नोएडा सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारी बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. उनका आरोप है कि उन्हें बिना पीपीई किट के काम करवाया जा रहा हैं. साथ ही कर्मचारियों ने जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. वंदना शर्मा पर गंभीर आरोप भी लगाए है.

cleaning workers of district hospital noida sector-30 not getting ppe kit complaint CMS
कर्मचारियों को नहीं दी गई PPE किट

By

Published : Apr 29, 2020, 4:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिला अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी नोएडा के सेक्टर-27 जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें बिना पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट(PPE) किट के काम करवाया जा रहा हैं.

PPE किट ना मिलने पर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सफाईकर्मी

किट के नाम पर सिर्फ मास्क और ग्लव्स देकर काम करने के लिए कर्मचारी मजबूर हो गए हैं. सफाई कर्मचारियों ने जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. वंदना शर्मा पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

'CMS कहती हैं, बक़वास बंद करो'


जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारी संजय ने बताया कि जिलाधिकारी के पास आए सफाई कर्मचारियों को PPE किट नहीं दी जाती है. वहीं एक और सफाईकर्मी सचिन कुमार ने सीएमएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. वंदना शर्मा से शिकायत की तो वो कहती हैं 'बकवास बन्द करों', बैठ जाओ, मैं अपने हिसाब से चला लूंगी.' साथ ही जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने सैलरी बढ़ाने की अपनी मांग को दोबारा कार्यालय पहुंचक रखी.


पीपीई किट नहीं मिलने से नाराज जिला अस्पताल सेक्टर-30 के सफाई कर्मचारी जिलाधिकारी आवास पहुंचे. सूचना मिलते ही जिलाधिकरी सुहास एल.वाई सफाईकर्मी से मिले और उन्हें आश्वासन दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details