नई दिल्ली/नोएडा:समान काम, समान वेतन और ठेकेदार प्रथा हटाने को लेकर सफाई सफाई कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर सफाई कर्मचारी इकट्ठा हुए. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. प्राधिकरण के गेट पर ताला जड़ दिया गया है. बता दें जिले में धारा 144 लागू है.
नोएडा: प्राधिकरण के सफाई कर्मियों की हड़ताल, धर्म परिवर्तन की दी चेतावनी - noida Authority CEO
नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-6 कार्यालय के बाहर सफाई कर्मचारी इकट्ठा हुए. सफाई कर्मचारियों ने सामान काम-सामान वेतन और ठेकेदार प्रथा हटाने की बात कही है.
सफाई कर्मचारियों ने सामान काम-सामान वेतन और ठेकेदार प्रथा हटाने की बात कही है. सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो 5 हजार सफाई कर्मचारी और उनके परिवारजन इस्लाम धर्म कबूल करेंगे. इसके जिम्मेदार जिला प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण और उत्तरप्रदेश सरकार होगी. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके मांगे नई पूरी हुई तो प्रदर्शन जारी रहेगा.
एडिशनल डीसीपी ने दी चेतावनी
मौके पर मौजूद एडिशनल डीसीपी ने प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों को समझाने की कोशिश की. वहीं उनको बताया कि पिछली बार प्रदर्शन के दौरान उनके नेताओं की प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत कराई गई और समस्या का समाधान किया गया था. ऐसे में अगर प्रदर्शन कर रहे लोग नहीं माने, तो उनके खिलाफ निरमा विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी.