दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 11 महीने बाद क्लास 6 से 8 के खुले स्कूल, सहमति पत्र के बिना 'नो एंट्री' - नोएडा यूपी सरकार का बड़ा फैसला

अब बदलते हालात को देखते हुए एक बार फिर से स्कूलों को बच्चों के लिए खोले जाने का निर्देश दिया गया. कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन पर सख्त जोर दिया गया है. स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर ही कक्षा 6 से कक्षा 8 के छात्रोंं को स्कूल आने की अनुमति दे रहा है.

Class 6 to 8 schools open in Noida with covid protocol
स्कूल खुले

By

Published : Feb 10, 2021, 11:23 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना संक्रमण का असर कम होते देख यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया. नोएडा में करीब 11 महीने के बाद क्लास 6 से 8 तक के स्कूल खुल गए. लॉकडाउन के बाद पिछले साल अप्रैल महीने से स्कूल परिसर बच्चों के लिए बंद थे.

11 महीने बाद कक्षा 6 से 8 के खुले स्कूल

अब बदलते हालात को देखते हुए एक बार फिर से स्कूलों को बच्चों के लिए खोले जाने का निर्देश दिया गया. कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन पर सख्त जोर दिया गया है. स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर ही कक्षा 6 से कक्षा 8 के छात्रोंं को स्कूल आने की अनुमति दे रहा है.


50% ऑक्यूपेंसी के साथ खुले स्कूल

11 महीने के लंबे इंतजार के बाद बुधवार को पहली बार 6ठी कक्षा से 8वीं तक के विद्यार्थी स्कूल जाएंगे. स्कूल सुबह 10 बजे के बाद खुलेगा. छात्र तभी स्कूल में प्रवेश कर सकेंगे, जब अभिभावक उन्हें सहमति पत्र प्रदान कर देंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा

सेक्टर 12 के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल शेर सिंह 'वरुण' ने जानकारी देते हुए बताया कि एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत बच्चों को स्कूल आने की अनुमति है. मास्क, हैंड सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ख्याल रखा जा रहा है. प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में एक क्लास में 60 बच्चों के बैठने की व्यवस्था थी लेकिन अब महल 30 लोगों को ही बताया जा रहा है.



बोर्ड परीक्षा नजदीक, पढ़ाई पर ज्यादा फोकस रहेगा

स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा नजदीक है. ऐसे में पढ़ाई पर ज्यादा फोकस रहेगा और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जाए इस पर भी स्कूल टीचर और प्रबंधन का जोर रहेगा. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन की तरफ से मास्क की भी व्यवस्था की गई है. जो बच्चे बिना मास्क के स्कूल पहुंच रहे हैं उन्हें मास्क मुहैया कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के लिए बड़ी राहत, पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details