नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने दो किडनैपर्स अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की गई है.
आरोपी की पहचान अनुज वैसला और देवेन्द्र उर्फ भूरा के रूप में की गई है. दोनों यूपी के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं.
पानी बेचने को लेकर दो आरओ प्लांट मालिक भिड़े, एक ने किया दूसरे का अपहरण, - नोएडा अपराध समाचार
ग्रेटर नोएडा ऐच्छर गांव में 2 लोगों के आरओ प्लांट एक साथ हैं. जिसमें एक व्यक्ति का आरओ प्लांट दूसरे के आरओ प्लांट से ज्यादा अच्छा चल रहा था. जिससे एक आरओ प्लांट वाले ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर दूसरे आरओ प्लांट के मालिक का अपहरण कर लिया. अपहरण करने के बाद उसके साथ मारपीट की और रास्ते में फेंककर फरार हो गए
![पानी बेचने को लेकर दो आरओ प्लांट मालिक भिड़े, एक ने किया दूसरे का अपहरण, नोएडा अपराध समाचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14625527-1110-14625527-1646316499979.jpg)
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्तों का ऐच्छर में पानी का एक आरओ प्लांट है और पीड़ित का भी ऐच्छर में ही एक पानी का प्लांट है. पीड़ित का काम अच्छा चल रहा था. जबकि आरोपी अनुज का काम धीमा चल रहा है, जिस पर अनुज द्वारा पीड़ित को भगाने एवं दबाव बनाने के लिए 28 फरवरी की रात को पीड़ित को उसके प्लांट से साथी देवेन्द्र उर्फ भूरा के साथ मिलकर बिस्तर से उठाकर मारपीट किया. फिर अपनी गाड़ी में डालकर अज्ञात स्थान की ओर ले गये, और कहा कि यहां से बिहार भाग जा, नहीं तो तुझे जान से मार देंगे. इसके पीड़ित को गोल चक्कर पर छोड कर भाग गए. इस संबंध में एक मार्च को मुकदमा दर्ज कराया गया. इस पर थाना बीटा-2 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप