नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के जेवर थाने की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (clash between police and bavaria gang miscreants) की घटना सामने आई है. यहां मुकीमपुर गांव के पास आम के बाग में देर रात डकैती की योजना बना रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए. वहीं दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. घायल बदमाशों को पुलिस, इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई. पुलिस ने घायल बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा 315 व 3 कारतूस बरामद किया हैं. वहीं फरार बदमाशों की धरपकड़ जारी है.
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि जेवर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की मुकीमपुर गांव के पास बाग में बावरिया गिरोह के कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना पर जेवर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी घेराबंदी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया. इसपर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें गिरोह के दो बदमाश सुबोध और रेशु घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों हापुड़ जिले के थाना धौलाना क्षेत्र में देहरा गांव के रहने वाले हैं और बावरिया गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं.