नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर- 65 में सिटी मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी- 2 ने एक बड़ी कार्रवाई की है. अवैध रूप से संचालित ई-सिगरेट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया.
सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़ी अवैध ई सिगरेट फैक्ट्री मौके से भारी मात्रा में ई-सिगरेट और उससे जुड़े मटेरियल समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि कागजों में यह फैक्ट्री एक सॉफ्टवेयर कंपनी के रूप में संचालित की जा रही थी. हालांकि इसका मुख्य काम ऑनलाइन के जरिए ई-सिगरेट कंपनी को संचालित करना था.
सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़ी अवैध ई सिगरेट फैक्ट्री 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत कार्रवाई
नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत कार्रवाई की गई है. मौके से 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि love light पोर्टल के नाम से यह संचालित की जा रही थी.
सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़ी अवैध ई सिगरेट फैक्ट्री 'यह एक ज्वाइंट ऑपरेशन है'
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह एक ज्वाइंट ऑपरेशन था. एंटी टोबैको के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे, क्षेत्राधिकारी दो पीयूष कुमार सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट का ज्वाइंट ऑपरेशन है.
ब्रेन पल्स नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी से संचालित हो रही थी अवैध ई सिगरेट फैक्ट्री ड्रग कंट्रोल विभाग की तहरीर पर हुई कार्रवाई
सीओ दो पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि ड्रग कंट्रोल विभाग की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी. यह ब्रेन पल्स के नाम से एक कंपनी चला रहे थे लेकिन जांच करने पर पता चला इनका पोर्टल 'लव लाइट' ई सिगरेट मामले को डील करता था. हालांकि फर्जी रूप से संचालित कंपनी के मालिक की अभी भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.