दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 50% क्षमता के साथ खुले सिनेमाघर, कोविड वॉरियर्स देखेंगे फ्री मूवी - सिनेमा हॉल्स ओपनिंग नोएडा

कार्निवाल सिनेमाघर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन्स कुणाल ने बताया कि 50% कैपेसिटी के साथ सिनेमाघर खोल दिए हैं. खास बात यह है कि हर शो के बीच में 45 मिनट का फर्क रखा गया है. ताकि लॉबी एरिया, वॉशरूम एरिया, फूड एरिया में कहीं भी भीड़ इकट्ठा न होने पाए. वहीं कुणाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिजिकल टिकट की व्यवस्था खत्म कर दी गई है.

Cinema halls opened in Noida with 50% capacity during corona virus infection
कोविड वॉरियर्स फ्री मूवी कार्निवाल सिनेमाज नोएडा सिनेमा हॉल्स नोएडा सिनेमा हॉल्स अनलॉक नोएडा सिनेमा हॉल्स ओपनिंग नोएडा नोएडा कोरोना वायरस संक्रमण

By

Published : Oct 17, 2020, 5:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के नोएडा में आज शुक्रवार से सिनेमाघर खुल गए हैं. एंटरटेनमेंट के साथ संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एंट्री के दौरान कई लेयर्स में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. हैंड सैनिटाइजेशन, बॉडी टेम्परेचर और बॉडी/कपड़ों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. कार्निवाल सिनेमा ने कोविड वॉरियर्स (डॉक्टर्स, नर्स, अथॉरिटी और पुलिसकर्मियों) को अगले 15 दिनों तक फ्री मूवी दिखाई जाएगी.

'वे 15 दिन तक फ्री में देख सकते हैं मूवी'


'फिजिकल टिकट की व्यवस्था की खत्म'

कार्निवाल सिनेमाघर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन्स कुणाल ने बताया कि 50% कैपेसिटी के साथ सिनेमाघर खोल दिए हैं. खास बात यह है कि हर शो के बीच में 45 मिनट का फर्क रखा गया है. ताकि लॉबी एरिया, वॉशरूम एरिया, फूड एरिया में कहीं भी भीड़ इकट्ठा न होने पाए.

कुणाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिजिकल टिकट की व्यवस्था खत्म कर दी गई है. मोबाइल पर ही टिकट क्यूआर स्कैनर से स्कैन की जाएगी और दर्शकों को एंट्री दी जाएगी. कुणाल ने आगे बताया कि पहले 45 शो रोजाना किए जाते थे. लेकिन संक्रमण को देखते हुए शो की संख्या घटाकर 1 दिन में 18 कर दी गई है.


कोविड वॉरियर्स के लिए दी जा रही भेंट

सिनेमा घर की तरफ से कोविड-19 को अनोखा तोहफा भी दिया गया है. सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कुणाल ने बताया कि पिछले 7 महीने से कोविड वॉरियर्स देश की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में कार्निवाल सिनेमाघर की तरफ से उन्हें एक छोटी भेंट दी जा रही है. जिसके तहत अगले 15 दिन तक वह फ्री में मूवी देख सकते हैं. साथ ही यह छूट भी दी गई कि कोविड वॉरियर्स के साथ अगर कोई आता है तो एक व्यक्ति को यह सुविधा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details