नई दिल्ली/नोएडा:कोविड-19 महामारी तेजी से अपने पैर पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी फैला रही है. वहीं गौतमबुद्ध नगर जिला भी इससे अछूता नहीं है. यहां पर जहां मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं जिले मरने वालों की भी संख्या 3 हो गई है.
जिन जगहों पर कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. उन क्षेत्रों को प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट घोषित करके सील कर दिया गया है. हॉटस्पॉट एरिया के प्रवेश और निकास गेट पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है. ताकि कोई इस एरिया में न घुस सके और न ही निकल सके.
सभी पॉइंट पर जो पुलिसकर्मी लगाए गए हैं उन्हें अधिकारियों के निर्देश पर आज च्यवनप्राश दिया गया है. जिसे वह खाएंगे और फिर ड्यूटी करेंगे. पुलिसकर्मियों को भोजन, पानी, बिस्किट और जूस के साथ अब खाने के लिए च्यवनप्राश दिया गया है. ताकि वो बीमारी से लड़ने के लिए मजबूत हो सकें.
च्यवनप्राश खाकर ड्यूटी करेगी पुलिस
हॉटस्पॉट एरिया में जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी करेंगे, चाहे वह दिन में हो या रात में सभी को जिला पुलिस मुख्यालय की तरफ से च्यवनप्राश दिया गया है. ताकि उसे खा कर पुलिसकर्मियों की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ सके और कोरोना से लड़ने की क्षमता उनके अंदर आ सके.