नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-105 के पास रहस्यमय परिस्थितियों में एक चीनी नागरिक की मौत हो गई. मामले में थाना 39 में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी.
पुलिस जांच जारी
मृतक जांग लिसू उर्फ एरिक बिजनेस विजिट करने के लिए नोएडा आए थे और वह कंपनी के सेक्टर-70 स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे थे. सेक्टर थाना 39 पुलिस ने दिल्ली के मयूर विहार स्थित पॉकेट दो निवासी संदीप कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
बिजनेस विजिट करने आया था एरिक
पुलिस को दी तहरीर में संदीप कुमार घटना का ब्योरा देते हुए बताया है कि उनकी सेक्टर-63 में बैटरी बनाने की टीएमबी बैटरी इंडिया के नाम से कंपनी है. उनकी कंपनी में बिजनेस विजिट करने के लिए चीनी नागरिक जांग लिसू उर्फ एरिक आए थे. वह कंपनी के सेक्टर-70 स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे थे. 29 अगस्त की रात को सेक्टर-18 स्थित एक बार में पार्टी थी, जिसमें संदीप, एरिक और एक महिला तानिया तीनों पार्टी में गए थे. उन्होंने काफी ड्रिंक कर ली थी.