दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बिजनेस विजिट पर आया था चीनी नागरिक, चलती कार से गिरकर हुई मौत! - पोस्टमार्टम

पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी. इस बीच पुलिस ने एरिक की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की जांच शुरू कर दी. जिसमें संदीप कुमार की भूमिका भी संदेह के घेरे में है.

चीनी नागरिक की मौत, etv bharat

By

Published : Sep 5, 2019, 6:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-105 के पास रहस्यमय परिस्थितियों में एक चीनी नागरिक की मौत हो गई. मामले में थाना 39 में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी.

चीनी नागरिक की मौत

पुलिस जांच जारी
मृतक जांग लिसू उर्फ एरिक बिजनेस विजिट करने के लिए नोएडा आए थे और वह कंपनी के सेक्टर-70 स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे थे. सेक्टर थाना 39 पुलिस ने दिल्ली के मयूर विहार स्थित पॉकेट दो निवासी संदीप कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

बिजनेस विजिट करने आया था एरिक
पुलिस को दी तहरीर में संदीप कुमार घटना का ब्योरा देते हुए बताया है कि उनकी सेक्टर-63 में बैटरी बनाने की टीएमबी बैटरी इंडिया के नाम से कंपनी है. उनकी कंपनी में बिजनेस विजिट करने के लिए चीनी नागरिक जांग लिसू उर्फ एरिक आए थे. वह कंपनी के सेक्टर-70 स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे थे. 29 अगस्त की रात को सेक्टर-18 स्थित एक बार में पार्टी थी, जिसमें संदीप, एरिक और एक महिला तानिया तीनों पार्टी में गए थे. उन्होंने काफी ड्रिंक कर ली थी.


30 अगस्त की रात को हुई मौत
देर रात संदीप अपनी कार से एरिक और तानिया को छोड़ने उनके घर जा रहे थे. एरिक कार में पीछे की सीट पर बैठे थे. जब वह एक्सप्रेस वे सेक्टर-105 पहुंचे, तो एरिक ने कार का पिछला दरवाजा खोल दिया. इससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए.


संदीप कुमार ने पुलिस को तर्क दिया कि उनके नशे में होने के कारण जब एरिक कार से नीचे गिरे तो उन्हें पता नहीं चला. जब वह सेक्टर-105 से करीब 12 किलोमीटर दूर सेक्टर-70 गेस्ट हाउस पर पहुंचे, तो पता चला कि कार में एरिक नहीं है. इसके बाद एरिक के मोबाइल पर संपर्क किया तो उसका फोन नहीं लगा. संदीप कुमार घर जाकर सो गए. अगले दिन दोबारा फोन करने पर पता चला कि वह यथार्थ अस्पताल में भर्ती है, तब उन्होंने एरिक को सेक्टर 62 स्थित फोर्टीज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 30 अगस्त की रात को एरिक की मौत हो गई.


पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी. इस बीच पुलिस ने एरिक की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की जांच शुरू कर दी. जिसमें संदीप कुमार की भूमिका भी संदेह के घेरे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details