नई दिल्ली/नोएडाःसंयुक्त किसान मोर्चा और केंद्र सरकार के बीच 9वें दौर की वार्ता बेनतीजा रही. 40 दिन से चिल्ला बॉर्डर पर किसान कृषि बिलों की वापसी और एमएसपी की गारंटी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. चिल्ला बॉर्डर पर डटे किसानों ने कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं. बिलों को वापस करने की बात थी, तभी किसानों की घर वापसी होगी. प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि 26 जनवरी से पहले सरकार जितनी वार्ता करना चाहती है, किसान खुले दिल से स्वागत करते हैं. लेकिन अगर वार्ता बेनतीजा रही, तो 26 जनवरी को परेड में किसान शामिल होगा, चाहे सरकार जितनी ताकत लगा लें.
'परेड में जाने से कोई नहीं रोक सकेगा'
भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि कि वार्ता विफल होनी थी, यह किसान जानते हैं. सरकार अपनी जिद पर अड़ी, तो किसान भी मांगों को लेकर डटे रहेंगे. दिल्ली के बॉर्डर तक पहुंच गए हैं और आने वाली 26 जनवरी को चाहे सरकार गोली चलाए या फिर बैरिकेडिंग कर रास्ता रोकने की कोशिश करें, लेकिन किसान मानेंगे नहीं.