नई दिल्ली/नोएडाः चिल्ला बॉर्डर पर 56 दिनों से किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है. किसानों का कहना है कि 26 जनवरी को हर हाल में दिल्ली में परेड कर के रहेंगे. बता दें कि दिल्ली पुलिस की तरफ से चिल्ला बॉर्डर के किसानों को कोई भी रूट चार्ट नहीं दिया गया है. रविवार को दिल्ली पुलिस द्वारा 2 रूट दिए गए थे, जो सोमवार को देर शाम तक कंफर्म नहीं किया गया.
चिल्ला बॉर्डरः किसानों का अभी तक निर्धारित नहीं हुआ परेड रूट
दिल्ली पुलिस की तरफ से चिल्ला बॉर्डर के किसानों को कोई भी रूट चार्ट नहीं दिया गया है. रविवार को दिल्ली पुलिस द्वारा 2 रूट दिए गए थे, जो सोमवार को देर शाम तक कंफर्म नहीं किया गया, जिसे लेकर किसानों ने ईटीवी भारत से बात की.
हीं किसानों का कहना है कि दिल्ली पुलिस रूट चार्ट दे या ना दे हम दिल्ली जाकर रहेंगे. दिल्ली और नोएडा पुलिस के अधिकारी किसानों से लगातार वार्ता करने पर लगे हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के किसानों का कहना है कि 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करके रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे लोगों को रास्ते में रोका जा रहा है. इसका परिणाम शासन को झेलना पड़ेगा.
26 जनवरी को दिल्ली में परेड किए जाने के संबंध में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ईटीवी भारत से बात की. उनका कहना है कि कई जिलों से किसान ट्रैक्टर लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर पुलिस द्वारा जगह-जगह पर किसानों को रोका जा रहा है, जिसे हम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे.