दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

इंडिया गेट देखने की ऐसी ललक, रविवार को 720 किलोमीटर का सफर तय कर बच्चे पहुंचेंगे दिल्ली

प्रयागराज से दौड़ते हुए बच्चे इंडिया गेट देखने के लिए निकले हैं. जिसमें एक बच्चे की उम्र 9 साल तो दूसरे की उम्र 6 साल बताई जा रही है. बच्चों के साथ में उनके अभिभावक भी हैं. मासूम बच्चे 720 किलोमीटर की दूरी तय कर रविवार को इंडिया गेट पहुंचेंगे.

Innocent children of Prayagraj will run 720 km to see India Gate
इंडिया गेट देखने की तमन्ना

By

Published : Aug 7, 2021, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दो मासूम ऐसे बच्चों का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो हैरतअंगेज कारनामे के साथ प्रयागराज से दिल्ली इंडिया गेट कि करीब 720 किलोमीटर लंबी दूरी को दौड़कर पूरी करने में जुटे हुए हैं. जिसमें एक बच्चे की उम्र 9 साल है, तो दूसरे की उम्र 6 साल बताई जा रही है. बच्चों के साथ में उनके अभिभावक भी हैं.

इन बच्चों की तमन्ना थी इंडिया गेट जाने की तो घर वाले उसे पूरा करने के लिए उनके साथ चल दिए. बच्चे दौड़ते हुए घर से निकले और शनिवार को ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंचे हैं. 25 जुलाई को प्रयागराज से चले हैं, जिन्होंने अपना लक्ष्य रखा है कि 8 जुलाई को इंडिया गेट पहुंच जाएंगे. बच्चों के वीडियो खेल के महाकुंभ ओलंपिक के बीच में काफी वायरल चल रहा है और लोगों द्वारा काफी प्रशंसा भी की जा रही है.

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर दौड़ रहे दो मासूम बच्चे रविवार को इंडिया गेट पहुंचेंगे
वायरल वीडियो में आप देख रहे होंगे कि दो मासूम बच्चे ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर दौड़ रहे हैं. इन दोनों बच्चों में एक 9 साल की बच्ची काजल है तो वहीं दूसरा 6 साल का बच्चा बादल है. यह दोनों बच्चे 25 जुलाई को यूपी के प्रयागराज से दिल्ली के इंडिया गेट जाने के लिए घर से निकले हैं.

इन्होंने लक्ष्य रखा है कि 720 किलोमीटर का सफर दौड़कर पूरा करना है. प्रतिदिन 40 से 45 किलोमीटर दौड़ कर यह दूरी को तय करने का काम करते हैं. शनिवार को बच्चे ग्रेटर नोएडा पहुंचे हैं, जहां से इनकी मंजिल कहा जाए तो काफी करीब आ गई है.

ये भी पढ़ें-मॉनसूनी सीजन में बच्चों पर बीमारी का खतरा, पैरेंट्स को रखना होगा विशेष ख्याल

720 किलोमीटर का सफर पूरा करके दिल्ली के इंडिया गेट पहुंचने वाले दो मासूम बच्चों के पिता नीरज का कहना है कि मैं और मेरी पत्नी दोनों बच्चों के इस लक्ष्य में पूरी तरीके से उनके साथ हैं. वहीं उनका कहना है कि मेरे दोनों बच्चों के स्टैमिना काफी अच्छा है, जिसके चलते वह 7 घंटे के अंदर करीब 65 किलोमीटर की दौड़ को पूरा कर रहे हैं. बच्चों की इंडिया गेट जाने की तमन्ना को पूरा करने के लिए मैं पूरी तरीके से उनके साथ हूं.

ये भी पढ़ें-नन्हे परिंदे योजना: बेसहारा बच्चों की सहारा बनी नोएडा पुलिस, कर रही शिक्षित
ये भी पढ़ें-ऑपरेशन मुस्कानः नोएडा पुलिस ने गुमशुदा 78 बच्चों को परिवारों से मिलवाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details