दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 'नॉन-कोविड' में तब्दील हुआ चाइल्ड PGI, शासन ने दी अनुमति - corona in noida

दिल्ली के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए प्रशासन ने शुरु में शहर के बैंक्वेट हॉल, प्राइवेट हॉस्पिटल, होटल का अधिग्रहण किया था, लेकिन अब सरकार ने कोरोना से निपटने कि लिए अपनी तैयारी कर ली है. जिसके चलते प्राइवेट अस्पतालों को अधिग्रहण से मुक्त किया जा रहा है.

Child PGI transformed into non-covid in noida
नॉन-कोविड में तब्दील हुआ चाइल्ड PGI

By

Published : Oct 26, 2020, 2:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में शुरुआती वक्त में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के बैंक्वेट हॉल, प्राइवेट हॉस्पिटल, होटल का अधिग्रहण किया, लेकिन मौजूदा समय में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोविड को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर ली है. अब जिला प्रशासन ने एक-एक कर निजी इंस्टीट्यूट को रिलीव कर रहा है. इसी क्रम में नोएडा के चाइल्ड PGI को नॉन-कोविड हॉस्पिटल कर दिया गया है. छोटे बच्चे जो गंभीर रूप से बीमारियों से ग्रसित हैं, उनको अच्छा इलाज मुहैया कराया जा सके, इस मंशा के आधार पर चाइल्ड PGI को नॉन कोविड हॉस्पिटल में तब्दील किया गया है.

नॉन-कोविड में तब्दील हुआ चाइल्ड PGI
चाइल्ड PGI नॉन-कोविड हॉस्पिटल में तब्दील
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के कई अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल में तब्दील किया गया था. जिसमें सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई को भी कोविड हॉस्पिटल में कन्वर्ट किया गया था. अब मरीजों की संख्या में कमी आई है. ऐसे में शासन से अनुरोध किया गया था कि चाइल्ड PGI को में नॉन-कोविड तब्दील किया गया है. जिससे कि गंभीर रोग के बच्चों को प्राथमिकता पर इलाज मिल सके.
जिले के कोविड हॉस्पिटल
जिले में ग्रेटर नोएडा का शारदा हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा के GIMS, सेक्टर 39 कोविड हॉस्पिटल, यथार्थ हॉस्पिटल, प्रकाश हॉस्पिटल, कैलाश हॉस्पिटल कोविड हॉस्पिटल के रूप में काम कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले वक्त में जैसे संक्रमण कम होगा, उसी आधार पर अधिग्रहित प्राइवेट हॉस्पिटल, बैंक्विट हॉल को अधिग्रहण मुक्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details