नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाः दादरी से लापता हुए बच्चे का शव आज बुलंदशहर की वलीपुरा नहर से बरामद हुआ है. वहीं शव मिलने के बाद मृतक बच्चे के घर में मातम पसर गया है. बताया गया कि साढ़े तीन साल का मासूम दक्ष 31 मार्च को अपने घर के बाहर आइस्क्रीम खा रहा था, जिस समय उसका अपहरण हो गया था. वहीं इस पूरे मामले में अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
ग्रेटर नोएडा से अपहरण के बाद मासूम की हत्या यह भी पढ़ेंः-रबूपुरा पुलिस ने शराब तस्करी मामले में 4 को किया गिरफ्तार
काफी तलाशी के बाद जब कोई सुराग नहीं लगा, तो दक्ष के पिता मुनेंद्र ने दादरी थाने में लिखित शिकायत दी. जिसके बाद से पुलिस गुमशुदा बच्चे की तलाश कर रही थी. पुलिस की तलाश अभी चली रही थी कि एक मासूम का शव नहर में मिलने की सूचना मिली. शव की पुलिस व परिजनों द्वारा शिनाख्त की गई.
यह भी पढ़ेंः-वसंत विहारः लेबनान दूतावास का नेमप्लेट चोरी, पकड़ में आरोपी नाबालिग सहित कबाड़ दुकानदार
पुलिस को शक है कि किसी ने दक्ष की हत्या कर नहर में फेंक दिया दिया है. जिसके के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं इस मामले में परिजनों का आरोप है कि संबंधित चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी की लापरवाही के चलते बच्चे का सुराग नहीं लगा और अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है.
परिजनों ने किया हंगामा
वहीं परिजनों द्वारा आज रेलवे रोड पर जमकर शव को रखकर प्रदर्शन किया गया. बच्चे के परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते बच्चे की हत्या हुई है. परिजनों का यह भी कहना है कि जो भी इस मामले में दोषी हैं, उन्हें फांसी की सजा दी जाए ताकि अन्य किसी बच्चे के साथ इस तरह का हादसा ना हो सके. अधिकारियों ने बच्चे के परिजनों से काफी मिन्नते की तब जाकर लोगों ने जाम समाप्त किया.