नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी नोएडा शहर का निरीक्षण नोएडा पंहुचे. उन्होंने सबसे पहले जिला अस्पताल और चाइल्ड पीजीआई का दौरा किया. उन्होंने इन दोनों अस्पतालों की बिल्डिंग और यहां मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया.
उनके साथ गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई, सीएमओ डॉ दीपक औहरी, सिटी मजिस्ट्रेट समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे. इसके बाद सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई के कॉन्फ्रेंस रूम में सभी अधिकारियों की बैठक करने बाद सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में समीक्षा बैठक का आयोजन किया, जिसमें कई अहम फैसलों पर मंथन किया जाएगा.
निवेशकों और बिल्डरों से भी की वार्ता
मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी के नोएडा पहुंचने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. सभी आला अधिकारी उनकी अगवानी के लिए तैयार रहे. कार्यालय में अफसर और कर्मचारी समय पर पहुंचे. कोशिश की गई कि मुख्य सचिव को किसी बिंदु पर शिकायत का मौका ना मिले.