दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: नौसेना अध्यक्ष करमबीर सिंह ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि - शहीद स्मारक नोएडा

नोएडा शहीद स्‍मारक देश का एक मात्र ऐसा शहीद स्‍मारक है. जिसे नोएडावासियों के अपने शहीदों की याद में बनाया गया है. यहां एक समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर नेवी और एयरफोर्स के शीर्ष अधिकारी भी शहीदों के स्‍मारक पर पुष्‍प चक्र चढाकर सलामी दी.

Noida Martyr Memorial
शहीदों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 22, 2020, 11:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में शहीदों के यादगार के प्रतीक शहीद स्मारक पर आयोजित समारोह में वतन पर मर मिटने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. नेवी के एडमिरल, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी और नौसेना स्टाफ के प्रमुख करमबीर सिंह ने शहीद स्‍मारक पर पुष्‍पचक्र अर्पित कर शहीदों को सलामी दी. साथ ही दो मिनट का मौन रखा गया. आर्मी पब्लिक स्‍कूल के बच्‍चों ने देशभक्ति गीत प्रस्‍तुत किये.

शहीदों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

शहीद स्‍मारक पर श्रद्धांजलि समारोह

नोएडा शहीद स्‍मारक देश का एक मात्र ऐसा शहीद स्‍मारक है. जिसे नोएडावासियों के अपने शहीदों की याद में बनाया गया है. यहां एक समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर नेवी और एयरफोर्स के शीर्ष अधिकारी भी शहीदों के स्‍मारक पर पुष्‍प चक्र चढाकर सलामी दी. मेजर जनरल वीके मिश्रा एवीएसएम जीओसी दिल्ली एरिया, मेजर जनरल एसएस सुहाग एडीजीएम और एयर वाइस मार्शल विक्रम सिंह वीएसएन एसीएस ने भी पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

आईएनएस चेन्नई के मॉडल का अनावरण

वहीं देश के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीदों को 94 साल के बुजुर्ग लेफ्टिनेंट कर्नल जे पी चोपड़ा ने श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित किए. इस मौके पर स्मारक में स्थापित आईएनएस चेन्नई के मॉडल का अनावरण भी नौसेना स्टाफ के प्रमुख करमबीर सिंह ने किया. आर्मी पब्लिक स्‍कूल के बच्‍चों ने देशभक्ति गीत प्रस्‍तुत किए.

नौसेना स्टाफ के प्रमुख

इस मौके पर नौसेना स्टाफ के प्रमुख करमबीर सिंह ने कहा कि शहीदों ने देश की रक्षा के लिए हंसते-हंसते प्राण न्योछावर कर दिये. जिस वजह से हम आजाद देश में रह रहे है. नोएडा के शहीद स्मारक की तारीफ करते हुए कहा कि ये आज नोएडा का लैंडमार्क बन चुका है. इसको जीवंत बनाए रखना जरूरी है. स्मारक नोएडा के लोगों के लिए प्रेरणादायक स्थल बना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details