दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 4.0: 200 चेकिंग पॉइंट्स पर हो रही चेकिंग, 453 वाहनों का कटा चालान - noida lockdown 4

गौतमबुद्ध नगर जिले में लॉकडाउन और धारा 144 लागू है. इसके तहत पुलिस 200 चेकिंग पॉइंट्स पर 24 घंटे बैरिकेडिंग कर वाहनों को चेक कर रही है. इसके तहत 1100 से ज्यादा वाहनों को चेक किया गया.

checking of vehicles done at 200 points is done at gautambudh nagar
200 चेकिंग पॉइंट्स पर हो रहे वाहन चेक

By

Published : May 26, 2020, 1:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:लॉकडाउन के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 लागू है. वहीं कुछ लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत जिले की पुलिस 200 चेकिंग पॉइंट्स पर 24 घंटे बैरिकेडिंग कर वाहनों को चेक करने में लगी हुई है. इस चेकिंग अभियान के तहत 1100 से ज्यादा वाहनों को जहां चेक किया गया. वहीं साढे़ 4 सौ से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए हैं.

200 चेकिंग पॉइंट्स पर हो रही चेकिंग

453 वाहनों का कटा चालान

पुलिस ने इस अभियान के तहत 1120 वाहनों को चेक किया. इसके साथ ही 453 वाहनों का चालान काटा गया और 6 वाहनों को सीज किया गया है. प्रशासन के जरिए लॉकडाउन के दौरान आकस्मिक सेवाओं के लिए 7 वाहनों का परमिट भी जारी किया है.

चार पहिया में 3 लोगों को अनुमति

लॉकडाउन के दौरान चार पहिया वाहन वाले लोगों को चालक सहित तीन लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी. यही हाल चार पहिया वाहन के साथ है. वाहन में अगर 10 साल से कम का बच्चा है, तो उसे साथ ले जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details