दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अनुच्छेद 370: नोएडा में रेड अलर्ट, पुलिस चला रही है सघन चेकिंग अभियान - ईटीवी

नोएडा पुलिस ने मौजूदा हालात और 15 अगस्त के चलते जारी हुए रेड अलर्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया.

नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में

By

Published : Aug 6, 2019, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने अनुच्छेद 370 में बदलाव और 15 अगस्त के चलते जारी हुए रेड अलर्ट पर विषेश चेकिंग अभियान चलाया. नोएडा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों, मॉल, मल्टीप्लेक्स, होटल में चेकिंग की.

नोएडा में रेड अलर्ट

मॅाल में चेकिंग
नोएडा के सबसे व्यस्त कहे जाने वाले सेक्टर 18, डीएलएफ मॅाल और जीआईपी मॅाल में चेकिंग की गई. इस दौरान भारी पुलिस बल और डॉग स्कवाइड की टीम भी मौजूद रही. नोएडा के सबसे व्यस्त कहे जाने वाले सेक्टर 18, डीएलएफ मॅाल और जीआईपी मॅाल में चैंकिग की गई. नोएडा सीओ 1 श्वेताभ पांडेय ने डीएलएफ मॉल में सुरक्षा कमियों को लेकर मॉल मैनेजर को हिदायत दी कि हर व्यक्ति की चेकिंग सुनिश्चित की जाए.

मॉल में मिली संदिग्ध वस्तु
मौजूदा हालात और 15 अगस्त में शांति भंग या उत्पात जैसे हालातों का जायज़ा लेने नोएडा पुलिस ने यह सघन अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया. पुलिस ने मल्टीप्लेक्स में जाकर भी चेकिंग अभियान चलाया और डीएलएफ मॉल के ऑडी वन में लोहे की संदिग्ध वस्तु मिलने पर पुलिस ने मॉल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए.

यहां चला चेकिंग अभियान
साथ जीआईपी मॉल सेक्टर 38 ए, सेक्टर 18 सहित कई स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर लोगों से भी अपील की. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु मिलता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
सीओ प्रथम श्वेताभ पांडे का कहना है कि अगर मॉल के मैनेजर सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही बरतते हैं, तो उनको नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details