दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में त्याेहार के दौरान सुरक्षा काे लेकर तैयारी शुरू, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर - नोएडा में त्याेहार को लेकर चेकिंग

नोएडा में त्याेहार के दौरान सुरक्षा काे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. तीनों जोन में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी के द्वारा सघन रूप से फुट मार्च किया जा रहा है (Police March in Noida). एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी और एसीपी रजनीश वर्मा खुद सड़कों पर उतर कर जायजा ले रहे हैं.

पुलिस की पैनी नजर
पुलिस की पैनी नजर

By

Published : Sep 5, 2022, 10:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में त्योहारों को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है (prohibitory orders in noida). वहीं, अधिकारियों द्वारा जमीन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. पुलिस विभाग के आला अधिकारी खुद सड़कों पर उतर कर संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ भ्रमण कर रहे हैं. भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारी आम पब्लिक से जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट कर रहे हैं, वहीं गलत तरीके से खड़े किए गए वाहनों के मालिकाें को हिदायत भी दे रहे हैं.

पुलिस की पैनी नजर

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के सभी तीनों जोन में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी द्वारा सघन रूप से फुट मार्च किया जा रहा है (Police March in Noida). इसमें एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी और एसीपी रजनीश वर्मा खुद सड़कों पर उतर कर जायजा ले रहे हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील एरिया के लोगों से मुलाकात कर शांति बनाये रखने की अपील की. साथ ही फुट पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों को रोक कर चेक किया गया. एडीसीपी द्वारा पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिया गया (Checking for security in Noida).

गश्त करती पुलिस.

इसे भी पढ़ेंःग्रेटर नोएडा में दो जगहों से सात शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद


सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास न किया जा सके इसे लेकर पूरी चौकसी बरती जा रही है. जिस किसी व्यक्ति समुदाय द्वारा अगर शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा, उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा. उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. संदिग्ध वाहन और व्यक्ति मिलने पर उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दागी व्यक्तियाें पर विशेष नजर रखी जा रही है.

संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details