नई दिल्ली/नोएडा:मंगलवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल उमड़ रहे थे और देखते ही देखते जैसे ही दोपहर खत्म हुई तो तेज हवाओं के साथ हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा हो गया. लोग अपनी गाड़ियों की लाइट जला कर चलने लगे और पल भर में ही झमाझम बारिश शुरू हो गई.
घंटे भर की हुई इस बारिश ने मौसम को जहां सुहाना बना दिया वहीं कुछ जगहों पर वाटर लॉगिंग भी हुई. जिसके चलते कुछ देर के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
मंगलवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश
मंगलवार दोपहर बाद अचानक तेज हवाओं के साथ तेज बारिश शुरू हुई और जो जहां था वहीं रुक गया. तेज बारिश ने जहां मौसम खुशनुमा बना दिया. वहीं कुछ जगहों पर नोएडा प्राधिकरण की पोल भी खुली. सही तरीके से नालों की सफाई ना होने के चलते जगह-जगह पानी भी जमा हुआ. खासकर महामाया से लेकर डीएनडी जाने वाले रोड, फिल्म सिटी, नयाबास, सेक्टर 15, गोल चक्कर, सेक्टर 11 और सेक्टर 12 सहित कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखी गई.
मानसून की दूसरी बारिश
मंगलवार को हुई बारिश मानसून की दूसरी बारिश मानी जा रही है. वहीं मानसून विभाग की माने तो आने वाले दिनों में एनसीआर क्षेत्र में बारिश का दौर चलता रहेगा.