दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, मास्क नहीं लगाया तो कट जाएगा चालान - कोविड 19 शमन शुल्क चालान नोएडा

नोएडा पुलिस पूरे जिले में COVID-19 महामारी को लेकर पैनी नजर लोगों पर रख रही है. जो मास्क ही नहीं लगा रहे हैं, उनके चालान काट रही है और उनसे शमन शुल्क वसूलने का काम किया जा रहा है. कोरोना महामारी की जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का काम किया जा रहा है.

Challan will be deducted if mask is not applied,  Administration strict about Corona in Noida
मास्क नहीं लगाने पर चालान काट रही पुलिस

By

Published : Dec 6, 2020, 6:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में अगर आप घूम रहे हैं और मास्क नहीं लगाए हैं तो यह मान कर चलिए कि आपकी जेब ढीली हो सकती है. पुलिस ने पूरे जिले में COVID-19 महामारी को लेकर पैनी नजर लोगों पर रख रही है. जो मास्क ही नहीं लगा रहे हैं, उनके चालान काट रही है और उनसे शमन शुल्क वसूलने का काम किया जा रहा है. खासकर उन क्षेत्रों में पुलिस ज्यादा कार्रवाई करने में लगी हुई है, जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं करते हैं, वह है बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाके. इस अभियान के तहत पुलिस ने 500 से अधिक लोगों के चालान काटे और 52 हजार से अधिक शमन शुल्क वसूला है.

मास्क नहीं लगाने पर चालान काट रही पुलिस
500 से अधिक लोगों के काटे गए चालानCOVID-19 महामारी को लेकर देखा जाए तो गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन सख्ती के मूड में पूरी तरह से है. जिनके द्वारा Corona epidemic की जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई करने का काम किया जा रहा है. इसके तहत पुलिस ने जिले में 529 व्यक्तियों के चालान काटे, जिनके द्वारा मास्क नहीं लगाया गया था. इन लोगों से पुलिस ने 52 हजार 900 रुपये शमन शुल्क भी वसूला है. यह कार्रवाई किसी एक थाने या क्षेत्र में नहीं हो रही है बल्कि यह पूरे जिले में पुलिस द्वारा किया जा रहा है.लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीCorona epidemic को लेकर जारी गाइडलाइंस और पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में एडिशनल सीपी लॉ एंड आर्डर लव कुमार ने बताया कि जिनके द्वारा भी COVID-19 महामारी की गाइडलाइन का प्रयोग नहीं किया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई लगातार जारी है और आने वाले समय में भी जारी रहेगी. जब तक महामारी पर अंकुश नहीं लगा लिया जाता, तब तक किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details