नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में त्योहारों पर मोबाइल और चेन स्नैचिंग (Crimes of mobile and chain snatching) के अपराध बढ़े हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा थाना 39 में पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़ का सामने आया है. इसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
नोएडा जोन के एडीजीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना 39 क्षेत्र में सेक्टर 97 के सर्विस रोड पर पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी. तभी स्प्लेंडर गाड़ी पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को देखकर पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुका नहीं. पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा. उसे घायल अवस्था में नोएडा के सेक्टर 30 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.