दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

3 चेन स्नैचर गिरफ्तार, चाकू-तमंचे के साथ कई अन्य सामान बरामद - नोएडा सेक्टर 20 पुलिस स्नैचर गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर 20 पुलिस ने रास्ते में लूट और स्नैचिंग को वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में तीनों बदमाशों के पास से कई मोबाइल फोन, चाकू, तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियोंं पर पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं.

Noida police caught three chain snatchers
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए तीन चैन स्नैचर

By

Published : Apr 7, 2021, 1:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने रास्ते चलते लूट और चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सेक्टर छह स्थित टकसाल रोड के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, चाकू, तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए सभी मोबाइल चोरी और लूट के हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व में भी लूट के मामले में जेल जा चुके हैं. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी करने में लगी हुई है.

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए तीन चैन स्नैचर

तीन शातिर लुटेरे आए पुलिस के हाथ
थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश राकेश ,मोहम्मद आसिम, मोहम्मद इशान को सन्दीप पेपर मिल के सामने टकसाल रोड से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जांच में गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से 1 मोटरसाइकिल , 9 मोबाइल फोन, 1 चाकू, 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर और तीन हजार रुपये नकद बरामद किये गये.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: दबंगों ने दुकान में घुसकर तीन युवकों को जमकर पीटा, हालत गंभीर


लूट के मामले में पुर्व में भी जा चुके हैं जेल

नोएडा के थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीश कुमार चौहान ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के स्नैचर हैं और यह थाने से लूट के मामले में पूर्व में जेल जा चुके हैं. इनके द्वारा नोएडा NCR के साथ ही थाना क्षेत्र में करीब दर्जन भर लूट की वारदातों को अंजाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details