दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा अथॉरिटी की CEO ने बड़े प्रोजेक्ट्स का किया निरीक्षण, काम जल्द करने के दिए निर्देश

नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी ने अथॉरिटी के बड़े प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया और साथ ही साथ चल रहे कामों को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए.

CEO रितु माहेश्वरी ,etv bharat

By

Published : Aug 23, 2019, 11:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सीईओ रितु माहेश्वरी ने अथॉरिटी के बड़े प्रोजेक्ट्स का औचक निरीक्षण किया. जिसमें सेक्टर 34 के शिल्प हाट, बॉटनिकल गार्डन मल्टी लेवल कार पार्किंग आदि का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जल्द से जल्द काम पूरा कराने के निर्देश दिए गए.

नोएडा अथॉरिटी की CEO ने बड़े प्रोजेक्ट्स का किया निरीक्षण


अगले एक महीने में होगा शुरू
अथॉरिटी की सीईओ ने बताया कि सरकारी प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया जा रहा है. प्राधिकरण ने शिल्प हाट को क्राफ्ट और एक्सिबिशन के उद्देश्य से बनाया है. काम लगभग पूरा हो चुका है. लेकिन जिस एजेंसी के माध्यम से इसे चलाना है उसकी चयन प्रक्रिया चल रही है. CEO ने भरोसा जताते हुए कहा कि अगले 1 महीने में इसे चालू कर दिया जाएगा.

जल्द ही काम पूरा करने के लिए दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक राजीव त्यागी को दिशा निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट में शिल्प हाट का जल्द से जल्द बोर्ड लगाया जाए. बॉटनिकल गार्डन में मल्टी लेवल पार्किंग के निरीक्षण के दौरान यहां पर सिविल जल और विद्युत के कार्यों का समन्वय बैठाते हुए शीघ्र काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

अथॉरिटी के बड़े प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया

'जल्द बनेगा वेंडर जोन'
क्लीन नोएडा के तहत लगातार अतिक्रमण हटाया जा रहा है. सड़कों पर रेहड़ी पटरी के लिए वेंडर जोन बनाने के सवाल पर सीईओ रितु ने बताया कि अथॉरिटी ने ढाई सौ जगह वंडर्स बनाने के किए पहले ही चिन्हित कर ली थी. लेकिन, कुछ बड़ी जगहों को भी चिन्हित किया जा रहा है. ताकि 5 हजार लोग एक साथ रेहड़ी पटरी लगा सके. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 15 दिनों में वेंडर जोन बना दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details