नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में भीषण आग लग गई. आग प्राधिकरण के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्यालय में लगी. इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने 6 सदस्य जांच टीम गठित की और हफ्ते में रिपोर्ट जमा करने की बात कही है. जांच टीम की अध्यक्षता एसीईओ प्रवीण मिश्रा करेंगे.
सुबह तकरीबन 9 बजे नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में भीषण आग लग गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड के आधा दर्जन गाड़ियां भी पहुंची. फिलहाल आग बुझा ली गई है और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जांच के आदेश दिए हैं.