नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा,ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले 130 मीटर रोड पर हरियाली का रख रखाव ठीक न होने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने नाराजगी जताई है. साथ ही हरियाली को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. सीईओ ने खुद से साइनेज बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मंगलवार को जन विश्वास दिवस के दौरान एक प्रकरण में सीईओ ने कहा कि 130 मीटर रोड के किनारे झाड़ियां उगी हुई हैं, उनकी तत्काल कटाई की जाए. पेड़ों को एक कतार में लगाया जाए. जहां खाली जगह है, वहां पौधा लगाएं. 130 मीटर रोड का कंप्रिहेंसिव प्लान बना कर ग्रीनरी को व्यवस्थित तरीके से विकसित किया जाए. साथ ही कहा कि जिन चौराहों पर लोगों ने खुद से साइनेज बोर्ड लगा लिए हैं, प्राधिकरण उन्हें शीघ्र हटाए. अगर किसी सार्वजनिक जगह का नामकरण हो चुका है, तो वहां प्राधिकरण खुद से बोर्ड लगाएगा. किसी और का बोर्ड लगा है, तो उसे हटाया जाएगा.