नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ चल रही वैक्सीनेशन ड्राइव में जिले के आलाधिकारियों ने वैक्सीन लगवाई. ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण, गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जॉइंट सीपी लव कुमार और जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई है.
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारियों ने इस चरण में कोरोना वैक्सीन ली है. दरअसल, अब केंद्र सरकार के आदेश पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह वैक्सीन दी जा रही है. जल्द ही वैक्सीन ड्राइव के दूसरे चरण के बाद आम लोगों के लिए वैक्सिनेशन प्रॉसेस शरू हो जाएगा.
CP, CEO और DM ने लगवाई वैक्सीन
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस को रोकने के लिए वैक्सीन लगाने का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. जिसके तहत पुलिस-प्रशासन और दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी सिलसिले में गुरुवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण, गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार और जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने राजकीय विज्ञान संस्थान पहुंचे और वैक्सीनेशन ड्राइव में हिस्सा लिया. चारों अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाए. इसके बाद पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारियों को भी वैक्सीन की डोज दी गई है.