दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

टेप बनाने वाली फैक्ट्री में दोबारा लगी आग, करोड़ों का माल हुआ राख - hindustan adhesive fire

नोएडा के छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में सेलो टेप बनाने वाली एक फैक्ट्री में दोबारा से भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई है और आग पर कई हद तक काबू पा लिया गया है. हिंदुस्तान एडेसिव के नाम की इस फैक्ट्री में सेलो टेप बनाने का काम होता है.

cello tape making factory caught fire again crore rupees of good burnt in noida
दोबारा से टेप बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Apr 30, 2020, 5:16 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा:दोबारा से गुरुवार को नोएडा के छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में सेलो टेप बनाने वाली एक फैक्ट्री में भयानक आग लग गई. बादलपुर क्षेत्र के छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में जीटी रोड पर हिन्दुस्तान एडेसिव के नाम से सेलो टेप बनाने का ये फैक्ट्री काम करती है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुटी.

दोबारा से टेप बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

मौके पर दमकल गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. जिस समय आग लगी थी, उस समय फैक्ट्री के अंदर श्रमिक मौजूद थे. दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला.

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगने से फैक्ट्री में करोड़ों का माल जलकर राख हो गया. साथ ही उन्होने बताया कि यहां मंगलवार सुबह भी भयंकर आग लगी थी जोकि फैक्ट्री के फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी. प्लास्टिक में लगी आग सही तरह से बुझ नहीं सकी थी, जिसके कारण आग दोबारा से लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details