नई दिल्ली/नोएडा:जनमाष्टमी के खास पर्व के मौके पर नोएडा के सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में आरती के बाद भजन किया गया. मंदिर में भजन के वक्त पुजारी झूम उठे और भगवान श्री कृष्ण के गानों पर मस्त मगन होकर झूमें. कोरोना के चलते इस बार भक्त मंदिर में नहीं आ सकते है. ऐसे में पूजा-अर्चना-आरती सहित अन्य सेलिब्रेशन का लुत्फ सोशल मीडिया के जरिए देख सकते हैं.
मंदिर के स्वामी बंसी दास ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है. वीडियो कॉलिंग के जरिए भक्त श्री कृष्ण की आरती और दर्शन कर सकते हैं. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते लोग घरों पर स्वस्थ्य और खुशहाल रहें. श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आनंद घर बैठे सोशल मीडिया से लें.
ये है कार्यक्रम
मंदिर के स्वामी बंसी दास ने जानकारी देते बताया कि इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है. सुबह 5 बजे गंगा आरती की गई, मंदिर में कोई जोर जबरदस्ती कर प्रवेश ना करें, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस भी तैनात है.