दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बदमाशों का आतंक: ग्रेटर नोएडा में प्रॉपटी डीलर पर धड़ाधड़ फायर, किस्मत से बच गई जान - ग्रेटर नोएडा

ये घटना सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.  गौर सिटी फर्स्ट की सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद फायरिंग की तस्वीरें बदमाशों के आतंक का सबसे बड़ा सबूत है.

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों का आतंक

By

Published : Oct 4, 2019, 3:41 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी सोसाइटी के भीतर गुरूवार शाम मोटर साइकिल सवारों ने एक प्रापर्टी डीलर पर गोली चला दी. गनीतम रही कि गोली प्रापर्टी डीलर के नजदीक से गुजर गई जिससे उसकी जान बच गई. बदमाशों के दूसरे फायर से पहले ही लोग मौके पर पहुंच गए और बदमाश भाग खड़े हुए. जिससे प्रॉपटी डीलर की बाल-बाल जान बच गई.

ग्रेटर नोएडा में प्रॉपटी डीलर पर धड़ाधड़ फायर,

ये घटना सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. गौर सिटी फर्स्ट की सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद फायरिंग की तस्वीरें बदमाशों के आतंक का सबसे बड़ा सबूत है.

पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. घटना बृहस्पतिवार शाम की है. नोएडा सेक्टर 66 मामूरा गांव निवासी अनिल चौहान गौर सिटी में परिवार के साथ रहते हैं. वो सेक्टर 67 में प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं. अनिल चौहान शाम करीब साढ़े सात बजे कार से घर गौर सिटी पहुंचे. जैसे ही वो कार से नीचे उतरे, पहले से घात लगाए अपाचे मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. एक बदमाश की गोली मिस हो गई जबकि दूसरे बदमाश की पिस्टल से गोली नहीं चल सकी. पीड़ित शोर मचाते हुए घर की तरफ दौड़े. शोर सुनकर लोगों को अपनी तरफ आता देख दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए.

ये पूरी वारदात सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. सीओ राजीव कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है. पीड़ित को गोली नहीं लगी है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details