दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कार लेकर फरार चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात - Noida Car Theft

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक चोर कार लेकर फरार हो गया. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस का कहना है कि फिलहाल कार और चोर की तलाश की जा रही है.

कार की चोरी हुई तीसरी आंख में कैद
कार की चोरी हुई तीसरी आंख में कैद

By

Published : May 27, 2022, 12:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक चोर कार चोरी कर फरार हो गया. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित द्वारा पुलिस थाने में इस संबंध में तहरीर दी गई है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल कार और चोर की तलाश की जा रही है.

घटना बीते 22 मई देर रात की है, जहां चोर घर के बाहर खड़ी एक कार को चंद मिनटों में चोरी कर फरार हो गए. चोरी की पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने पुलिस को इस पूरे मामले की शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले में जांच पड़ताल शुरू की गई.

कार की चोरी हुई तीसरी आंख में कैद

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन ने बताया कि चोरी की घटना संज्ञान में है, सीसीटीवी के साथ ही कई टीमें लगाई गई हैं, जो कार और चोर दोनों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही कार बरामद कर ली जाएगी और घटना का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details