नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्रर के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने व यातायात व्यवस्था की निगरानी के लिए शहर के तमाम प्रमुख जगहों पर क्लोज सर्किट कैमरे यानी CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं. रविवार को इस अभियान के तहत प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में पांच जगहों पर CCTV कैमरे लगाए हैं.
अपराध पर नियंत्रण और ट्रैफिक कंट्रोल, औद्योगिक इकाइयों, श्रमिकों व कामकाजी वर्ग के साथ ही महिला व छात्राओं की सुरक्षा के नजरिए से ये पहले काफी अहम मानी जा रही है है. गाजियाबाद को गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित स्ट्रैटेजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण खेड़ा चौगानपुर चौराहे पर भी CCTV कैमरे लगाए गए हैं.
गाजियाबाद से नोएडा के लगने वाले सभी महत्वपूर्ण रास्तों पर CCTV लगाए जाने के संबंध में सेंट्रल जोन के DCP हरीश चंदर ने बताया कि वारदातों के साथ ही यातायात और आम नागरिकों की विशेष सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए CCTV कैमरे लगाए जाने का काम किया गया है.