दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बादलपुर: ज्वेलर को गोली मारते सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश, पुलिस के हाथ लगे कई सुराग - ग्रेट नोएडा क्राइम

बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौली कस्बे में हुई वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में घुस कर ज्वेलर पर गोली चला दी थी.

badlapur crime news  badlapur police  badlapur police station  छपरौली कस्बा  ज्वेलरी  ग्रेट नोएडा क्राइम  grater noida crime
सीसीटीवी बादलपुर थाना क्षेत्र बादलपुर पुलिस थाना बादलपुर क्राइम बादलपुर क्राइम न्यूज badlapur crime news badlapur police badlapur police station छपरौली कस्बा ज्वेलरी ग्रेट नोएडा क्राइम grater noida crime

By

Published : Oct 2, 2020, 8:34 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा :बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौली कस्बे में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया था, जब एक ज्वेलर की दुकान में तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलर पर फायरिंग कर दी थी. इस मामले में मौके से तीनों बदमाश फरार जरूर हो गए पर उनकी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि तीन बदमाश ज्वेलरी शॉप में घुसते हैं और तमंचा निकाल के पहले दुकानदार से मारपीट करते हैं और फिर गोली चला देते हैं.

देखिए पूरी वारदात

इस सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस का दावा कर रही है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि बादलपुर क्षेत्र के छपरौली कस्बे में वर्मा ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी की एक दुकान है. इस ज्वेलरी शॉप में गुरुवार को दिन में एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और अंगूठी दुकानदार सनी वर्मा से अंगूठी मांगने लगे. जब तक सनी वर्मा अंगूठी निकाल कर दिखाते तब तक बदमाश उनके ऊपर टूट पड़े.

ज्वेलर ने हिम्मत दिखाते हुए तीनों बदमाशों से भिड़ गए, जिस पर बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख ज्वेलर को पहले तमंचे की बट से जमकर पीटा फिर ज्वेलर के ऊपर फायर करते हुए मौके से फरार हो गए. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में ज्वेलर सनी वर्मा के हाथ में गोली लगी. इससे वह घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया.

इस वारदात के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र का कहना है कि सीसीटीवी के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए हम सबूत हैं. कई टीमें बनाकर बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया है. कई पहलुओं पर ध्यान रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details