दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम के घर सीबीआई और आईटी की छापेमारी, करोड़ों रुपए बरामद - सीबीआई और आईटी की छापेमारी

सीबीआई और इन्कम टैक्स के अधिकारियों ने नोएडा के सेक्टर 19 स्थित एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम के आवास पर छापेमारी की है. इस दौरान टीम को करोड़ों रुपए नकद बरामद हुए हैं. टीम को कई गोपनीय दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

नोएडा सेक्टर 19 में सीबीआई और आईटी की छापेमारी
नोएडा सेक्टर 19 में सीबीआई और आईटी की छापेमारी

By

Published : Jul 10, 2022, 6:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 19 के एक मकान में CBI और IT ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात हुई छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए नकद बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक जिस घर में दोनों विभागों ने छापेमारी की है, वहां नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल और उनका परिवार रहता है.

सीबीआई और आईटी ने नोटों की गिनती के लिए मशीनें भी लगाई है. कहा जा रहा है कि परिवार ने कैश को लेकर दावा किया था जिसके बाद दोनों विभाग ने परिवार से कैश को लेकर दस्तावेज मांगे हैं. अन्य दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाया जा रहा है. माना जा रहा है कि छापेमारी एनबीसीसी से जुड़े किसी पुराने मामले को लेकर की गई है या किसी शिकायत के बाद छापेमारी की गई है.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में कमरे के अंदर बोरे में बंद मिला युवती का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details