ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बदमाश ज्यादातर दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में 2 महिलाएं जा रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार बदमाश आए और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार होने लगे, लेकिन महिला की बहादुरी के चलते बदमाश लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए और असफल होकर मौके से फरार हो गए. पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर हुई ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
मामले में बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र स्थित अल्फा वन पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर मकान नंबर ई-57 के सामने सीमा गोयल (पत्नी-ऋषि गोयल) किसी काम से अपनी सहेली के पास गए हुई थी और अपने घर वापस सहेली के साथ पैदल जा रही थी. इसी बीच बाइक पर सवार हेलमेट लगाए 2 युवक तेज गति से आए और महिला के गले से चेन छीनकर भागने लगे. महिला की तत्परता और बहादुरी के चलते चेन महिला के दुपट्टे में फंस गई. इस दौरान बदमाशों ने बाइक से उतरकर चेन लेने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने बदमाशों को दौड़ा लिया. इस पर बदमाश भागने के लिए मजबूर हो गए. बदमाश लूट की वारदात में असफल हुए और महिला की चेन लुटने से बच गई.