नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:तांडव वेब सीरीज रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गई है. इसका एक और उदाहरण ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला. देश के कई शहरों के बाद अब मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा में फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. यह FIR वेब सीरीज में सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और प्रदेश पुलिस को कथित तौर पर खराब रोशनी में दिखाने के लिए एक बसपा नेता ने मुकदमा दर्ज कराया है.
'ओबीसी समाज को अपमानित किया गया है'
रबूपुरा के निवासी रौनिजा में रहने वाले बलबीर सिंह आजाद वेब सीरीज तांडव को लेकर काफी आहत हुए हैं. बसपा के पूर्व जिला प्रभारी रह चुके बलबीर सिंह कहना हैं कि इस वेब सीरीज पार्ट 1 की शूटिंग गौतमबुद्ध नगर के थाना रबूपुरा के गांव लिनोनी, मिर्जापुर, उटरावली में की गई है. इस वेब सीरीज में एक समाज के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, जिसमें ओबीसी समाज को अपमानित किया गया है. इससे पूरे समाज को आघात पहुंचा है. हम सरकार से मांग करते हैं कि इस वेब सीरीज पर तुरंत रोक लगाई जाए. इसके साथ ही उन्होंने थाना रबूपुरा में इस फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.