नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-29 के चौकी इंचार्ज ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना अनुमति के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर मामला दर्ज किया है. बता दें कि यह मुकदमा धारा 144 का उल्लंघन किए जाने के मामले में दर्ज है.
इसमें जिला अध्यक्ष के ऊपर आरोप है कि उनके द्वारा कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए लगाई गई धारा 144 का उल्लंघन किया गया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इकट्ठा किया गया. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क लगाने का भी ध्यान किसी के द्वारा नहीं दिया गया था.
नोएडा में आप जिलाध्यक्ष सहित कई अज्ञात लोगों पर केस दर्ज चौकी इंचार्ज ने दर्ज किया मुकदमा
बता दें कि कोरोना वायरस से सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा और स्थानीय पुलिस कमिश्नर द्वारा जनपद में धारा 144 लागू की गई है. इसी कारण कानून तोड़ने पर चौकी इंचार्ज सौरभ यादव द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
इसमें यह अंकित किया गया कि गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा बिना किसी अनुमति प्राप्त किए प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने समर्थक व्यक्तियों को आमंत्रित कर वर्तमान में उत्तर प्रदेश में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं के संबंध में संबोधन करते हुए पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का आह्वान किया गया. वहीं बता दें इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.