नई दिल्ली/नोएडा: एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दीपावली के पर्व पर सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी द्वारा निर्देश जारी किए गए थे कि किसी के भी द्वारा ध्वनि और वायु प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे नहीं जलाए जाएंगे और ना ही बेचे जाएंगे. अत: इस तरह के कृत्य करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस द्वारा सघनता से चेकिंग अभियान चलाया गया. 100 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए.
सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के नियमों के उल्लंघन किए जाने और उनके खिलाफ कार्रवाई के संबंध में जॉइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था लव कुमार द्वारा बताया कि जिस किसी के भी द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाएगा, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई जरूर की जाएगी. जिले में धारा 144 भी लागू की गई है और उसका सबको पालन करना अनिवार्य है, नियम तोड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.