दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ नोएडा में मामला दर्ज

नोएडा पुलिस ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (chhattisgarh cm bhupesh baghel) के खिलाफ कोरोना नियमों के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. सीएम बघेल नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक (Congress candidate pankhuri pathak) के लिए वोट मांगने के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन (Door To Door campaign in noida) कर रहे थे.

सीएम भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Jan 16, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 7:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chhattisgarh cm bhupesh baghel) के खिलाफ कोविड-19 महामारी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में नोएडा के थाना सेक्टर-113 पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chhattisgarh cm bhupesh baghel) के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर प्रचार (Door To Door campaign in noida) के दौरान कोविड-19 (Covid 19 guidelines) का सही तरीके से पालन नहीं किया.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल


आपको बता दें कि रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chhattisgarh cm bhupesh baghel) कांग्रेस पार्टी की नोएडा विधानसभा की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक (Noida Congress candidate pankhuri pathak) के लिए लोगों से वोट देने की अपील करने के लिए आए हुए थे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर कैंपेन भी किया. पुलिस ने भूपेश बघेल के खिलाफ कोविड-19 नियमों के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि प्रचार के दौरान नियमों का सही तरीके से पालन नहीं किया. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कई नियमों को तोड़ा गया, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.

सीएम भूपेश बघेल नोएडा में प्रचार करते हुए

ये भी पढ़ें-पांच साल में गोवा के हर परिवार को 10 लाख का फायदा देगी आप सरकार

इस मामले में गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी की मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-113 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर जारी किए गए नियमों के उल्लंघन के मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

डोर-टू-डोर कैंपने करते सीएम बघेल
Last Updated : Jan 16, 2022, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details