नई दिल्ली/नोएडा :चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में कोविड-19 गाइडलान का पालन करने के लिए निर्देश जारी किया है. इसका उल्लंघन करने पर संबंधित धाराओं में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. रविवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज हुआ. वहीं सोमवार को गौतमबुद्धनगर जिले की दादरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
गौतमबुद्धनगर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है और कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है. दादरी से बीजेपी प्रत्याशी तेजपाल नागर ने पांच से ज्यादा लोगों को अपने साथ ले जाकर घर-घर चुनाव प्रचार किया. यह शिकायत रविंद्र सिंह बघेल ने ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने में दर्ज कराई. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी तेजपाल नागर समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.