दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: स्कोडा कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान - फायर ब्रिगेड

नोएडा के सेक्टर 107 में एक स्कोडा गाड़ी में आग लग गई. इसके बाद लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई, तब तक कार जलकर खाक हो गई थी.

car suddenly caught fire
कार में लगी अचानक आग

By

Published : Dec 27, 2019, 11:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में रोड पर खड़ी कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. वहीं अचानक आग लगने से चालक समय रहते गाड़ी से बाहर आ गया, जिसके उसकी जान बच गई.

कार में अचानक लगने से मचा हड़कंप

राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना
वहां से गुजर रहे राहगीरों और चालक ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, पर आग तेजी से फैलती चली गई. इसके बाद लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई, तब तक कार जलकर खाक हो गई थी.

क्या था मामला
बता दें कि नोएडा के सेक्टर 107 के मेन रोड पर स्कोडा गाड़ी में आग लग गई. आग लगने के समय चालक गाड़ी के अंदर ही था. अचानक चालक को अंदर से गाड़ी में चिंगारियां निकलती दिखाई दी और वह गाड़ी से उतर गया और देखते-देखते गाड़ी ने आग पकड़ ली. वहीं लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. लेकिन गाड़ी में सीएनजी किट फिट होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details