नई दिल्ली/नोएडाः थाना सेक्टर 24 पुलिस की पुलिस ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देकर ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी की पहचना मनोत्तम त्यागी उर्फ मनु त्यागी बताया गया है. आरोपी मनु त्यागी अमरोहा का रहने वाला है और वर्तमान में बिसरख थाना क्षेत्र के तिगरी के पास किराए पर रहता है.
आरोपी द्वारा अपनी वैगन आर कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिया जाता है था. कार को बेच कर फिर उसे चोरी कर लिया करता था और फिर बेच देता था. आरोपी जीपीएस के माध्यम से कार को ट्रेस कर लेता था. कभी-कभी ग्राहक से गाड़ी के कागजों का फोटो स्टेट कराने या अन्य मामले में गाड़ी मांग कर लेकर जाता और वापस ही नहीं करता था.
ऐसा ही एक मामला इसने थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में भी किया था. एक स्विफ्ट कार को 2 लाख 30 हजार रुपये में बेच दिया, उसके बाद जीपीएस के माध्यम से उस कार ढूंढ लिया. आरोपी ने सिर्फ नोएडा में ही घटनाएं नहीं की है, बल्कि कई जिलों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी उत्तराखंड में भी इसी प्रकार के अपराध को अंजाम दे चुका है.