दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ऑनलाइन कार बेचने वाला गिरफ्तार - noida crime news

नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रभात दिक्षित के नेतृत्व में एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी मनु कार को ऑनलाइन बेच कर फिर उसे चोरी कर लिया करता था और फिर बेच देता था.

car-sold-on-online-platform-accused-arrested
ऑनलाइन कार बेचने वाला गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2020, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः थाना सेक्टर 24 पुलिस की पुलिस ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देकर ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी की पहचना मनोत्तम त्यागी उर्फ मनु त्यागी बताया गया है. आरोपी मनु त्यागी अमरोहा का रहने वाला है और वर्तमान में बिसरख थाना क्षेत्र के तिगरी के पास किराए पर रहता है.

ऑनलाइन कार बेचने वाला गिरफ्तार

आरोपी द्वारा अपनी वैगन आर कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिया जाता है था. कार को बेच कर फिर उसे चोरी कर लिया करता था और फिर बेच देता था. आरोपी जीपीएस के माध्यम से कार को ट्रेस कर लेता था. कभी-कभी ग्राहक से गाड़ी के कागजों का फोटो स्टेट कराने या अन्य मामले में गाड़ी मांग कर लेकर जाता और वापस ही नहीं करता था.

ऐसा ही एक मामला इसने थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में भी किया था. एक स्विफ्ट कार को 2 लाख 30 हजार रुपये में बेच दिया, उसके बाद जीपीएस के माध्यम से उस कार ढूंढ लिया. आरोपी ने सिर्फ नोएडा में ही घटनाएं नहीं की है, बल्कि कई जिलों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी उत्तराखंड में भी इसी प्रकार के अपराध को अंजाम दे चुका है.

उत्तराखंड में भी दर्ज है मामला

इस संबंध में एसीपी टू नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई वैगन आर कार, 2 मोबाइल फोन, 3 फर्जी आधार कार्ड, 3 फर्जी पैन कार्ड और 10 हजार 720 रुपये नगद बरामद हुआ है. आरोपी पर बिसरख थाना, सेक्टर 24 थाना, सेक्टर 39 थाना और उत्तराखंड में मामले दर्ज हैं.

आरोपी के गैंग में और कौन-कौन है, इसकी भी जानकारी की जा रही है. इसके साथ ही एसीपी टू ने कहा कि आम जनता से अपील है कि ओएलएक्स पर कोई भी सामान खरीदने से पहले पूरी तरीके से तस्दीक कर लें, उसके बाद ही कोई खरीदारी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details