दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: मामूली विवाद में कार चालक पर चढ़ाया ट्रक, मौत

ट्रक चालक और कार चालक के बीच गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हुआ. इसी बीच ट्रक को रोकने का प्रयास कर रहे सेंट्रो कार के चालक को ट्रक ड्राइवर ने कुचल कर उसकी हत्या कर दी और मौके से ट्रक समेत फरार हो गया.

Car driver murdered by truck driver at noida
मामूली विवाद में कार चालक पर चढ़ाया ट्रक

By

Published : Jan 18, 2020, 9:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के एनएच 91 के टोल प्लाजा पर ट्रक चालक और कार चालक के बीच मामूली विवाद के बाद ट्रक चालक ने कार सवार युवक की कुचलकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दादरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

मामूली विवाद में कार चालक पर चढ़ाया ट्रक

दरअसल ट्रक चालक और सेंट्रो कार चालक के बीच गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हुआ. इसी बीच ट्रक को रोकने का प्रयास कर रहे सेंट्रो कार के चालक को ट्रक ड्राइवर ने कुचल कर उसकी हत्या कर दी और मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. यह सारी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह घटना टोल प्लाजा पर 17 जनवरी को शाम 5 बजे के करीब घटित हुई.

ट्रक चालक की धरपकड़ के लिए बनी टीम

ट्रक चालक द्वारा सेंट्रल चालक की कुचल कर हत्या किए जाने के मामले में थाना दादरी के प्रभारी दिनेश यादव का कहना है कि ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है. वहीं सीसीटीवी के माध्यम से उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details