नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक कार में अचानक आग लग गई. कार सवार पिता और पुत्र ने घटना के बाद गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब-तक कार जल कर खाक हो गयी थी.
जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेस वे पर धू-धू कर जलती हुई कार में पिता पुत्र गाजियाबाद तहसील से पलवल जा रहे थे. ग्रेटर नोएडा कोतवाली दादरी क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर उनकी कार हीट होने के कारण कार में से चिंगारी निकली और कार देखते देखते आग के शोलो में घिर गई. घटना का अंदेशा होने पर दोनों ने बड़ी सहूलियत से गाड़ी साइड में रोक आनन-फानन में कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन भीषण आग के चलते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी.